एक से दौड़ेगी अवध आसाम एक्सप्रेस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी लखनऊ से गुवाहाटी की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए रेलवे नेे दो ट्रेनों का संचालन बहाल करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने गुवाहाटी जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस स्पेशल और अमृतसर तिनसुकिया एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन बहाल करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एक फरवरी से दोबारा चलेगी। रेलवे ने दोनों ही ट्रेनों के आरक्षण की बुकिंग करने के लिए सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
दरअसल रेलवे ने पिछले साल मार्च में लॉक डाउन में अवध आसाम का संचालन भी बंद किया था। सितंबर 2020 में ट्रेन को प्रारंभ किया गया लेकिन नवंबर में इसे 31 जनवरी 2021 तक कोहरे के नाम पर अवध आसाम एक्सप्रेस को भी निरस्त कर दिया था।
यात्रियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए रेलवे दो ट्रेनों का संचालन बहाल करेगा। इसमें ट्रेन 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस स्पेशल एक फरवरी से चलेगी। जबकि टे्रन 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल का संचालन चार फरवरी से बहाल होगा।