सेना ने टीईएस-45 नोटिफिकेशन जारी किया
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जुलाई 2021 में शुरू होने वाले कोर्स के लिए चयन प्रक्रिया इंडियन आर्मी टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीईएस-45) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गयी है। फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों में 70 फीसदी से अधिक अंक अर्जित करने वाले 10+2 उत्तीर्ण उम्मीदवार यदि भारतीय थल सेना के तकनीकी कोर में ऑफिसर बनना चाहते हैं तो उनके लिए आज महत्वपूर्ण दिन हैं।
आर्मी टीईएस 45 अप्लीकेशन 2021 की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और इच्छुक उम्मीदवार सेना भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले, सेना द्वारा पोर्टल पर अपडेट जारी किया गया था कि टीईएस 45 कोर्स के लिए अप्लीकेशन प्रॉसेस 1 फरवरी 2021 से शुरू किया जाना था।
सेना ने टीईएस-45 नोटिफिकेशन जारी किया
आर्मी टीईएस-45 अप्लीकेशन 2021 शुरू किये जाने के साथ ही साथ सेना द्वारा आर्मी टीईएस 45 अधिसूचना 2021 को भी जारी कर दिया गया है। सेना टीईएस 45 भर्ती अधिसूचना 2021 के अनुसार कुल 90 सीटों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च 2021 के दोपहर 12 बजे तक चलेगी।