उत्तर प्रदेशराज्य

23 जिलों में आंधी, बिजली की गरज-चमक

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने सोमवार के लिए जारी किया है। राजधानी लखनऊ में मामूली, तो प्रदेश के पश्चिमी इलाके में भारी बारिश हो रही है। एनसीआर के जिलों में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं। बिजली की गरज-चमक के साथ गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा, संभल, बिजनौर और अमरोहा में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक ऐसा ही मौसम प्रदेश में बना रहेगा।

फिलहाल गर्मी से राहतप्रीमानसून की दस्तक

उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए यह संभावना जताई गई है कि अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पूर्वांचल के जिलों में भी 40 से 50 किलोमीटर की घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि यह मानसून की दस्तक है।

Related Articles

Back to top button