चारबाग में न लगे जाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चारबाग की ध्वस्त यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कई विभागों के जिम्मेदारों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। इसके अलावा सात सदस्यीय टीम को जिम्मेेेेेदारी सौंपी गई कि अब यहां दोबारा अतिक्रमण न लगे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, डीसीपी पश्चिम सोमेन बर्मा, डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य, एसडीएम पूर्वी, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, राज्य सड़क परिवहन निगम एवं अधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। दुकानों को सड़क से हटवाया गया। वहीं, सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े ई-रिक्शा, आटो-टेंपो और बसों का चालान कर उन्हें हिदायत दी गई कि सुनिश्चि स्थान पर वाहनों की पार्किंग करें। अगली बार से गाड़ियां सीज कर दी जाएंगी।