उत्तर प्रदेशराज्य

LU के प्रोफेसर रविकांत का आरोप

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:काशी विश्वनाथ मंदिर पर विवादास्पद बयान देने के बाद से लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविकांत चंदन लगातार सुर्खियों में बने हैं। बुधवार उन्होंने आरोप लगाया कि एक छात्र ने उन्हें थप्पड़ मारा है। शिक्षक का कहना है कि वह सुरक्षा गार्ड के साथ क्लास लेने जा रहे थे। इसी दौरान चीफ प्रॉक्टर कार्यालय के सामने समाजवादी छात्र सभा का इकाई अध्यक्ष कार्तिक पांडेय वहां आया और जातिगत गालियां देते हुए हमला कर दिया।

नीले कुर्ते में चीफ प्रॉक्टर के ऑफिस के बाहर मौजूद प्रोफेसर रविकांत। - Dainik Bhaskar
नीले कुर्ते में चीफ प्रॉक्टर के ऑफिस के बाहर मौजूद प्रोफेसर रविकांत।

थोड़ी ही देर में इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आ गया। इस वीडियो में धक्का-मुक्की जरुर होते हुए दिख रही है, लेकिन मारपीट बहुत स्पष्ट नहीं है। हालांकि, इस दौरान सुरक्षा गार्ड ने कार्तिक को पकड़ लिया। इस बीच बयान को लेकर पहले ही विवादों में चल रहे शिक्षक के साथ हुई घटना की सूचना पूरे विश्वविद्यालय में फैल गई। आनन-फानन में विश्वविद्यालय चौकी से पुलिसकर्मी छात्रनेता कार्तिक को पकड़ कर अपने साथ ले गए।LU परिसर में बुधवार को अचानक से हुए इस घटनाक्रम से एक बार फिर यहां का माहौल गर्मा गया है। हालांकि, प्रो.रविकांत के साथ मौके पर मौजूद सुरक्षा बल और अन्य लोगों ने बीच बचाव करते हुए बड़ी घटना से बचा लिया। इस घटना के बाद डॉ. रविकांत चंदन चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में चले गए।

Related Articles

Back to top button