उत्तर प्रदेशराज्य

हरा-भरा होगा गंगा का गलियारा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राज्य सरकार गंगा का गलियारा हरा-भरा करने की मुहिम में जुट गई है। अगले छह माह में 6759 हेक्टेयर में वनीकरण का लक्ष्य रखा है। इसके लिए गंगा किनारे बसे जिलों में से 503 जगहों का चयन किया है। गंगा के अधिग्रहण क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के मकसद से सरकार पहले से ही गंगा वन, गंगा तालाब, गंगा व सहायक नदियों और अपेक्षाकृत प्रदूषित नदियों के किनारों पर सरकार ने सघन पौधरोपण की योजना बनाई है। इससे न सिर्फ  हरियाली बढ़ेगी बल्कि प्राकृतिक तरीके से संबंधित नदियों का प्रदूषण भी दूर होगा। साथ ही कटान रुकने से उन क्षेत्रों में बाढ़ की समस्या भी कम होगी। 

गंगा

वहीं इससे भूगर्भ जल स्तर बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। इसी मकसद से सरकार अपेक्षाकृत प्रदूषित हिंडन, काली, गोमती, सई, वरुणा, अस्सी, रामगंगा, बेतवा, सरयू और गंगा के किनारे पिछले साल तक करीब 1500 हेक्टेयर में 15 लाख पौधे लगवा चुकी है। इनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, बागपत, सीतापुर, वाराणसी, शाहजहांपुर, बरेली और हमीरपुर जिले खास तौर पर शामिल हैं। 

Related Articles

Back to top button