उत्तर प्रदेशराज्य
बुलडोजर पर सियासत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दिल्ली में भाजपा शासित नगर निगम द्वारा 4 मई से चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को एक बड़ा षड्यंत्र बताते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। इस पत्र में सिसोदिया ने शाह से अपील की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और बुलडोजर की राजनीति को रोकें।
डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा बुलडोजर के जरिए वसूली का बहुत बड़ा षड्यंत्र रच रही है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस मामले में तुरंत संज्ञान लें।