उत्तर प्रदेशराज्य
केंद्रीय मंत्री ने प्रशासन को दिए सख्त निर्देश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को एचएएल कोरवा स्थित गेस्ट हाऊस पर कार्यकार्ताओं सहित लोगों से मुलाकात की। वहीं इस दौरान कई महिलाओं से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। इसके अलावा कुछ दिनों पहले अमेठी के गुंगवाछ गांव मे दो पक्षों की मारपीट में चार लोगों की हत्या में अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गौरीगंज के मनीपुर गांव में स्थित प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर में जाकर बच्चों को पढ़ाया। करीब 15 मिनट बच्चों को पढ़ाने के बाद स्मृति ईरानी जयपुरिया स्कूल के उद्दघाटन कार्यक्रम में पहुंचीं। इस दौरान अमेठी सांसद स्मृति ईरानी और निजी सचिव विजय गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता भी रहे मौजूद रहे।