दिल्ली माडल की तर्ज पर यूपी में चुनाव लड़ेगी आप
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुफ्त बिजली-पानी मुहैया कराने के वादे के साथ दिल्ली की सत्ता में आयी आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश आगमी विधान सभा में दिल्ली माडल के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगाने की रणनीति बनायी है। मुफ्त बिजली के बाद मुफ्त धार्मिक यात्रा के लोक लुभावन वादे ने आम लोगों का ध्यान दिल्ली की सत्ता में काविज इस पार्टी की ओर खींचा है। पार्टी राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री बुधवार को एक प्रेस वार्ता करके यूपी धार्मिक यात्रा का ऐलान भी करेंगे।
विशेष कैबिनेट बैठक में होगा ऐलान
उत्तर प्रदेश विधान सभा की चुनाव तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की एक विशेष बैठक 12 बजे बुलाई है, जिसमें एलान किया जाएगा कि दिल्ली के बुजुर्ग नागरिक मुफ्त यात्रा के तहत अब अयोध्या में रामलला के दर्शन भी कर सकेंगे। इससे पहले ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार वर्ष 2019 से दिल्ली के बुजुर्ग नागरिकों को निश्चित तीर्थ स्थानों की तीर्थ यात्रा करवाती है, जिसमें वैष्णों देवी की यात्रा भी शामिल है। इस तीर्थ यात्रा के दौरान आने-जाने रहने और खाने का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाती है। इसमें चार धाम की य़ात्रा भी शामिल है। यूपी के अयोध्या में जाकर अरविंद केजरीवाल ने खुद कहा कि दिल्ली के बुजुर्ग यात्री राम लला के दर्शन कर सकेंगे।