खिलवाड़ कर रहा था संचालक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आखिरकार तीन दिन बाद सोमवार को पीजीआइ थाने में सेठ जयपुरिया स्कूल की बस के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित स्कूल जीडी गोएंका की बस में मिली खामियों पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोनों स्कूलों की बसों में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर खिलवाड़ किया जा रहा था। स्कूल बस संचालकों के विरुद्ध इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
मामला जीडी गोएंका स्कूल के नाम से संचालित स्कूल बस से जुड़ा है। इसमें स्कूली बस में शीशे की जगह गत्ता लगाकर बस चलाने का आरोप था। वहीं दूसरे मसले में सेठ जयपुरिया स्कूल की बस बिना पंजीयन नंबर से संचालित होते पकड़ी गई थी। आरटीओ संदीप कुमार पंकज के मुताबिक, बीती छह मई को दोनों स्कूल बसों को पकड़ा गया था। बस संख्या यूपी 32- ईएन 5824 की जांच में बस के पिछले हिस्से में शीशा नहीं मिला था। साथ ही स्पीड गवर्नर व अग्निशमन यंत्र भी बस में नहीं था।दूसरी बस आरटीओ में बिना पंजीयन लिए ही सड़क पर दौड़ती मिली थी। दोनों स्कूल बसें बंद कर दी गई थीं। पीजीआइ इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि जयपुरिया स्कूल बस के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं, एडीसीपी दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की जीडी गोएंका स्कूल बस संचालक के खिलाफ तहरीर मिली है। स्कूल बस में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत कोई व्यवस्था नहीं थी। यह रिपोर्ट आरटीओ विभाग ने दी है। जिसकी जांच की जा रही है। इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।