गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बंगाल में पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद बाद दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर को कोलकाता के काशीपुर इलाके में मृत भाजपा कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया (27) के घर पहुंचे। अर्जुन चौरसिया का शव सुबह संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता मिला था। शाह ने यहां मृतक के परिवार के लोगों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। शाह ने मृतक के घर से कुछ दूरी पर स्थित उस स्थान का भी दौरा किया जिस सुनसान इमारत से भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष चौरसिया का शव बरामद किया।
परिजनों से मुलाकात के बाद अमित शाह ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज भाजपा के कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की राजनीतिक बदले की भावना से हत्या कर दी गई। उनके परिवार का कहना है कि उनका जघन्य रूप से कत्ल किया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि कल ही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरे हुए हैं। इसके दूसरे दिन ही राजनीतिक हिंसा का दौर शुरू हो गया है।
गृह मंत्री ने कहा कि पूरे बंगाल में राजनीतिक हिंसा, प्रतिशोध में हत्याएं और विरोधी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर निशाना बनाने के अनेक उदाहरण हमारे पास आए हैं। भाजपा अर्जुन की हत्या की घोर निंदा करती है और हम अदालत से हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले यह सुनिश्चत करेंगे। उन्होंने इस हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार को इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ को सौंप देनी जानी चाहिए।