उत्तर प्रदेशराज्य

लेखराज कांप्लेक्स में लगी आग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:इंदिरानगर में लेखराज खजाना कांप्लेक्स के तीसरे तल पर सिक्योरिटी कंपनी के गोदाम में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पड़ोस में स्थित कोचि‍ंग सेंटर तक पहुंच गई। हर तरफ धुआं भर गया। कोचि‍ंग में मौजूद विद्यार्थी फंस गए। धुआं उठता देख गाजीपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर विभाग के जवानों ने सीढ़ी लगाकर छह लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। इसके बाद छह गाडिय़ों और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।इंस्पेक्टर गाजीपुर रामेश्वर कुमार के मुताबिक लेखराज खजाना कांप्लेक्स के तीसरे तल पर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट वीके मिश्र का स्टोर रूम है। वीके मिश्र सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं। स्टोर रूम में वर्दी, टोपी और अन्य सामान रखे थे। आग इनवर्टर की बैट्री के फट जाने से लगी थी। इससे पहले कि वीके मिश्र कुछ कर पाते आग फैलती चली गई। आग से पूरे कांप्लेक्स में धुआं भर गया। लपटें कोचि‍ंग सेंटर तक पहुंच गई। भीतर मौजूद विद्यार्थियों व कर्मचारियों का दम घुटने लगा। आग में फंसे बच्चे चीखने लगे।

लखनऊ के लेखराज कांप्‍लेक्‍स से धुआं उठता देख गाजीपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की छह गाड़ियों और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के सहारे पाया गया आग पर काबू। 

 गंभीरता देख इंदिरानगर, हजरतगंज, चौक, गोमतीनगर, गाजीपुर फायर स्टेशन की गाडिय़ां वहां बुला ली गईं। आग में छात्र अथर्व व छात्रा राधा, कोचि‍ंग के कर्मचारी विनीता कश्यप, आभा मिश्रा, पारस दीक्षित व सुरेश फंस गए। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पहुंचते ही पहले तल से तीसरे तल पर सीढ़ी लगाई। इसके बाद सभी को एक-एक करके सकुशल बाहर निकाला।

Related Articles

Back to top button