राज्य

यूपी में डेल्टा+ की पड़ताल

लखनऊ,स्वतंत्रदेश :यूपी में डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा लगातार बना हुआ है।देश के कई राज्यों में इस वायरस ने खुलकर दस्तक दे दी है।मगर यूपी में अभी तक इस वैरिएंट के पाएं जाने की पुष्टि नही हुई है।हालांकि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश समेत 12 राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 50 से ज्यादा मामले मिल चुके हैं।इसके अलावा 11 अन्य देशों में भी 200 से ज्यादा मामले इस वैरिएंट के सामने आएं है।ऐसे में निगरानी कड़ी करने के दावे किए जा रहे है।गैर राज्यों से आने वालों की मौके पर ही टेस्टिंग अनिवार्य हो गई है।इसके अलावा कुल सैम्पल के दस फीसद तक की जीनोम सिक्वेंसिंग की तैयारी है।

                          जीनोम सिक्वेंसिंग से हो सकेगी ट्रेसिंग

यूपी में डेल्टा+ के खतरे को भांपते हुए 24 जून से नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर दूसरे राज्यों से आने वाले सभी लोगों का एंटीजेन टेस्ट किया जा रहा है।वहीं पॉजिटिव आने पर आरटीपीसीआर और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैम्पल भेजे जा रहे हैं।लखनऊ सीएमओ डॉ संजय भटनागर के अनुसार लैब में पॉजिटिव आने वाले 10 फीसद सैम्पल का जीनोम सिक्वेंसिंग का निर्णय लिया गया है।

गेस्ट हाऊस व होटलों में ठहरने वालों की होगी स्कैनिंग –

रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, एयरपोर्ट ही नहीं अब होटल व गेस्ट हाऊस वालों पर भी नजर है।इसके लिए सभी होटल व्यवसायियों को अपने यहां ठहरने वाले लोगों का रोज ब्योरा भेजने को कहां गया है।यह ब्योरा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई गूगल लिंक पर अपडेट करना होगा।जानकारी के अनुसार 24 जून से अब तक तीन हजार लोग गैर राज्यों से आये हैं

Related Articles

Back to top button