उत्तर प्रदेशराज्य

प्रदेश में मिलेगा इको टूरिज्म को बढ़ावा

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के अभियान में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भी इसको जारी रखेगी। अब इस अभियान को और बेहतर ढंग से चलाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही इको-पर्यटन विकास बोर्ड गठित करने का फैसला किया है।

Eco Tourism In UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश
 पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सूबे को पर्यटकों की पहली पसंद बनाने के लिए सारे उपाय किये जाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंत्रियों की संयुक्त बैठक के बाद इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके तहत सैलानियों के लिए अयोध्या से वाराणसी तक सुसज्जित एवं आरामदेह बसें चलायी जाएंगी। आयुष के तहत सभी पर्यटकों को पर्यटन विभाग के होटलों में पंचकर्म तथा वेलनेस की सुविधा सुलभ कराई जाएगी।प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में वन, आयुष एवं परिवहन विभाग के मंत्रियों के साथ संयुक्त बैठक करके पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ रोजगार व राजस्व अर्जित करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। पर्यटन मंत्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में इको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सारी परिस्थितियां व संसाधन मौजूद हैं। आयुष विभाग द्वारा पर्यटन विभाग के होटलों में पैकेज के तहत हेल्थ, वेलनेस की सुविधा दी जाएगी, इसके तहत पंचकर्म आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी। पायलट योजना के तहत सबसे पहले इसे लखनऊ में लागू किए जाने पर विचार किया गया।

Related Articles

Back to top button