रास्ते में आया मंदिर तो थमा बुलडोजर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:NH 119 मेरठ-पौड़ी हाईवे पर मंगलवार दोपहर को मेरठ पुलिस प्रशासन और NHAI ने अवैध कब्जों को गिराना शुरू किया। मेरठ-मवाना मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ रजपुरा गांव से लेकर 3 किमी की दूरी में 200 से ज्यादा निर्माण कार्य गिराए गए। इस दौरान NHAI के अधिकारी भी मौजूद रहे। लेकिन हनुमान मंदिर को छोड़ दिया गया। यहां मंदिर के दोनों साइड और बराबर के मकान को तोड़कर गिरा दिया गया।

मेरठ मवाना मार्ग पर रजपुरा, सलारपुर के बीच अलग अलग स्थानों पर 10 बुलडोजर लगाए गए थे। जहां सुरक्षा को देखते हुए पुलिस फोर्स की भी ड्यूटी लगाई गई। कानून व्यवस्था को लेकर SDM सदर भी मौके पर फोर्स के साथ मौजूद रहे। यहां 200 से ज्यादा घर, दुकानें, गोदाम, स्कूल और कॉलेजों की दीवार, पेट्रोल पंप के हिस्से, मंडप भी तोड़े गए। दोपहर से लेकर मंगलवार शाम तक यह कार्रवाई चली।NH 119 पर फोरलेन के चौड़ीकरण का किया गया। मेरठ-मवाना मार्ग पर आबादी के बीच लोगों ने अपने कब्जे नहीं हटाए थे। कई बार पुलिस और प्रशासन की टीम ने इन्हें हटाने के लिए कहा। लेकिन उसके बाद भी यह कब्जा नहीं हटा सके।