उत्तर प्रदेशराज्य
जनता के बीच होगा….
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर शासन ने पुलिस अफसरों की सहूलियत में बट्टा लगा दिया। सोमवार को गृह विभाग ने निर्देश जारी किया कि सीओ और थानेदार अपनी तैनाती वाले क्षेत्र में ही निवास करेंगे। इसकी वजह से अब ड्यूटी के बाद बड़े शहरों का रुख करने वाले अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है।
सीएम योगी ने जनता से सीधे वास्ता रखने वाले तहसीलदार और सर्किल ऑफिसर स्तर तक के अफसरों को अपनी पोस्टिंग वाली जगह पर ही रहने का आदेश दिया है। इसका मकसद है कि जनता की किसी भी आकस्मिक जरूरत पर और कानून व्यवस्था में किसी भी वक्त समस्या खड़ी ऐसे अफसर मौजूद रहें। सीएम के इसी आदेश पर अपर मुख्य सचिव गृह (ACS) अवनीश अवस्थी ने डीजीपी को पत्र भेजा है।