48 घंटे से पानी की टंकी पर चढ़े अभ्यर्थी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :शिक्षा विभाग में रिक्त सभी पदों की भर्ती किए जाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर बीते 48 घंटे से चढ़े से अधिक समय से अभ्यॢथयों का प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एससीईआरटी कार्यालय स्थित पानी की टंकी और आसपास बैठकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते रहे। अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती करे। मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है। इससे पहले मंगलवार को अभ्यॢथयों ने पहले शिक्षा निदेशालय का फिर भाजपा कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया था। मगर भाजपा कार्यालय के पास पहुंचने से पहले पुलिस ने उन्हेंं रोक लिया।
विरोध के दौरान महिला अभ्यर्थी सड़क पर लेट गईं थी और नौकरी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगीं थीं। अभ्यॢथयों का कहना था कि न्यायालय ने 1.37 लाख पदों को दो भर्ती प्रक्रिया के तहत भरने का आदेश दिया था, इसके अलावा बहुत से बीएड अभ्यर्थी के पास यह अंतिम मौका था, क्योंकि उम्र के कारण बीएड के लिए 2011 के बाद कोई भर्ती प्राइमरी में नहीं आई।