उत्तर प्रदेशराज्य

MP-MLA की शिकायत पर एक्शन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:योगी सरकार 2.0 में अब जनप्रतिनिधियों की सुनवाई की कमान खुद सीएम दफ्तर संभालेगा। सीएम योगी ने आज टीम-9 की बैठक में अधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी किया है। सीएम योगी ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों की शिकायत,समस्याओं और सुझावों के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में अलग से व्यवस्था बनाई जाए।

योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों के समस्याओं के निपटारे के लिए अलग से व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश

इतना ही नही सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की किसी भी तरह की शिकायत पर तुरंत एक्शन होना चाहिए। अगर कोई जनप्रतिनिधि कोई सुझाव देता है तो उस पर भी विचार होना चाहिए। दरअसल, पिछली सरकार में तमाम जनप्रतिनिधि यह आरोप लगाते थे कि अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं करते हैं।

उत्तर-प्रदेश में फिलहाल में कुल एक्टिव केस की संख्या 1277 है। पिछले 24 घंटों में 94324 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 210 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 132 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। गौतमबुद्ध नगर में 120, गाजियाबाद में 49 और लखनऊ में 12 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इन जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।

Related Articles

Back to top button