ऐसे देते थे मंसूबों को अंजाम ,लखनऊ के घरों व दुकानों में चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार
घर के तालों की डुप्लीकेट चाभी बना चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पति-पत्नी को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन लोगों ने छह सितंबर की रात हजरतगंज स्थित सरकीरी व प्राइवेट संस्थानों में कंप्यूटर सप्लाई करने वाली कंपनी को निशाना बनाया। हजरतगंज इंस्पेक्टर अंजनी पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राजीव त्रिवेदी और उसकी पत्नी राजश्री को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया। इन्होंने ने हजरतगंज स्थित नवीन कुमार सिंह की कंप्यूटर सप्लाई कंपनी के आफिस से लाखों का सामान चोरी किया था। सीसी कैमरे में इनकी हरकतें देखकर दुकानदार ने घटना में राजश्री के शामिल होने की आशंका जाहिर की थी।
राजश्री मुंह पर कपड़ा बांध कर पति के साथ कंपनी में रखा सारा सामान पहले बाहर निकाला और बाद में ई-रिक्शा पर लाद कर ले गई।
मुखबिर की सूचना पर मंगलवार शाम इनके जानकीपुरम में स्थित घर पर छापेमारी की गई। जहां यह लोग घर खाली कर रहे थे।
यह पति-पत्नी लोगों के घरों व दुकानों पर नौकरी करने के बहाने जाते हैं। जहां नौकरी लगने के बाद मालिक के विश्वासपात्र बनकर सब के साथ घुल मिल जाते। घर की चाभियों की साबुन पर नाप लेकर डुप्लीकेट चाभी बनवा लेते। जिसके बाद मौका मिलते ही दुकान व घर का सारा सामान समेट लेते।
इनके पास से बरामद सामान
चार लेनोवो एलसीडी मॉनीटर, दो लेनोवो डेस्कटाप/सीपीयू, एक एचपी स्कैनर प्रिंटर, एक कंप्यूटर टेबल व कुर्सी आदि।