स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 188 नए मामले सामने आए। इससे कुल एक्टिव केस की संख्या 1044 हो गई। बीते 24 घंटों में 123 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। गौतमबुद्ध नगर में 108, गाजियाबाद में 38 और लखनऊ में 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मेडिकल कॉलेजों को पूरी तैयारी के निर्देश दिए हैं। हर मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का कोविड वार्ड बनाने को कहा गया है। केस बढ़ने पर सरकारी अस्पतालों में भी 10 फीसदी बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों व अन्य सरकारी अस्पतालों में पीकू वार्ड भी बनाए गए हैं। पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि अभी स्कूलों को बंद करने की जरूरत नहीं है। 12 साल से ऊपर के सभी बच्चों को टीके का कवच मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा। प्रदेश में अब तक 31 करोड़ से अधिक टीके की डोज दी जा चुकी है।
188 नए केस
प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 188 नए मामले सामने आए। इससे कुल एक्टिव केस की संख्या 1044 हो गई। बीते 24 घंटों में 123 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। गौतमबुद्ध नगर में 108, गाजियाबाद में 38 और लखनऊ में 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।