उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी में चलेगा मिशन ज़ीरो
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहर बरपाती रही जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी को काफी हद तक काबू कर चुकी योगी सरकार अब ऐसी सभी जलजनित बीमारियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ना चाहती है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की कार्ययोजना के लक्ष्य में रखा है कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जीका वायरस, जापानी इंसेफेलाइटिस, एईएस और कालाजार जैसी जलजनित बीमारियों के खिलाफ मिशन जीरो चलाया जाएगा।
योगी सरकार हर क्षेत्र के लिए लक्ष्य तय कर आगे बढ़ रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए योगी ने निर्देश दिया है कि अगले 100 दिनों में कम से कम 800 नई एंबुलेंस बढ़ाएं। एडवांस लाइफ सपोर्ट की संख्या को एक वर्ष में 250 से बढ़ाकर 375 और फिर आगे 500 तक करने का प्रयास रहेगा। 108 एंबुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम को और कम करने पर जोर है।