उत्तर प्रदेशराज्य

स्कूलों में कोरोना वैक्‍सीनेशन शुरू

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बच्चों को कोरोना का टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग शनिवार से स्कूलों में शिविर लगा रहा है। 12-14 साल तक के बच्चों में शत प्रतिशत टीके के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहल की है क्योंकि बहुत ही कम संख्या में बच्चों का टीकाकरण हुआ है। 

बच्चों का कोरोना टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग शनिवार से स्कूलों में शिविर लगा रहा है। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमके सिंह ने बताया कि 200 स्कूलों में टीकाकरण शिविर लगाने की तैयारी कर ली गई है। सोमवार को स्कूल खुलेंगे लेकिन शिविर कल यानी शनिवार से ही लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है की वे अपने स्कूल के छात्र वा छात्राओं का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाएं।एक लाख 94 हजार 424 बच्चों को वैक्सीन लगाई जानी है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्कूलों में टीका लगाया जाएगा। इनमें अलीगंज, राजेंद्र नगर और कानपुर रोड स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल, जानकीपुरम सहारा स्टेट, सेक्टर ई आम्रपाली योजना और विराट खंड के लखनऊ पब्लिक स्कूल, गोमतीनगर और अलीगंज के केंद्रीय विद्यालय, वास्तु खंड दो के सेंट मेरी स्कूल, विनीत खंड छह के इमैक्युलेट कांवेंट स्कूल जैसे अन्य स्कूल शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button