परिवहन मंत्री ने अचानक रोडी रोडवेज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नमस्कार मैं परिवहन मंत्री हूं…कोई असुविधा तो नहीं है आप लोगों को? सब ठीक हैं? सब के टिकट काटे हैं ना? यह यह शब्द हैं योगी सरकार 2.0 के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के। दरअसल, दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर संचालित हो रही परिवहन निगम की बसों को बीच में ही रोक कर निरीक्षण किया।
बस को रोककर यात्रियों को अपना परिचय दिया। उसके बाद यात्रा के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत या बस की सफाई को लेकर शिकायत के बारे में पूछा। कहा कि आप का पांच मिनट का समय मैने लिया इसके लिए क्षमा चाहता हूं। मैंने बस इसीलिए रोका यहां पर देखना है कि सफाई हो रही है या नहीं।
यूपी में योगी 2.0 की सरकार बनने के बाद से ही उनके मंत्री तेवर में हैं। अपने-अपने विभागों में क्या कमी है और क्या बेहतर हो सकता है इसका काम करने में लगे हुए हैं। परिवहन विभाग की जिम्मेदारी योगी सरकार में दयाशंकर सिंह को मिली है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह लगातार परिवहन निगम की बसों में साफ-सफाई से लेकर रोडवेज स्टेशनों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते नजर आ रहे हैं। चालक व परिचालक के ड्रेस में होने को लेकर चेतावनी देते हुए उन्होंने कड़ी फटकार भी लगाई।