उत्तर प्रदेशराज्य
आज भी नहीं हुआ बदलाव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पिछले छह दिनों से पेट्रो उत्पादों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को भी राहत मिली है। सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन (आइओसीएल) के अनुसार, लखनऊ में 12 अप्रैल को पेट्रोल 105.25 रुपये प्रति लीटर,जबकि डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है।

पेट्रोल : 105.25 प्रति लीटर
डीजल : 96.83 प्रति लीटर
रोज तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के मूल्य : पेट्रोल और डीजल के मूल्य हर रोज सुबह छह बजे तय होते हैं। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर पेट्रोल-डीजल के मूल्य प्रतिदिन तय किए जाते हैं। इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर रोज सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल के मूल्य तय कर जारी करते हैं।