उत्तर प्रदेशराज्य
चारा मशीन में साड़ी फंसने से गर्दन कटी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बुलंदशहर में चारा काटते वक्त एक महिला की साड़ी मशीन में फंस गई। इससे महिला की गर्दन कट गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के ही अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे है।
जिले के जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में गुरुवार सुबह तकरीबन 11 बजे हसनपुर निवासी पूर्व प्रधान दलवीर सिंह के भाई सुभाष की पत्नी गायत्री देवी (56) चारा मशीन के पास खड़ी थीं। उनका बेटा योगेश मशीन में चारा लगा रहा था। इसी दौरान अचानक गायत्री देवी की साड़ी मशीन में फंस गईं।
अचानक झटका लगने से वह मशीन पर गिर पड़ी और उनका गला मशीन के अंदर आने से अलग हो गया। घटना को देख बेटा जोर से चिल्लाने लगा। बेटे की चीख सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े। जिसने भी हादसा देखा वह दंग रह गया।