जल्द पूरा होगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एयरपोर्ट की जमीन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंप दी गई है। आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जमीन का हस्तांतरण हुआ। राज्य सरकार ने अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 317.855 एकड़ भूमि खरीदी थी।
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास के लिए राज्य सरकार ने 317.855 एकड़ भूमि को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लीज पर दिया। इस मौके पर नागरिक उड्डयन विभाग, उ.प्र. एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के मध्य लीज एग्रीमेंट का पर हस्ताक्षर हुआ।
इस मौके पर CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “अगले वर्ष तक हम देश को 5 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देने की स्थिति में होंगे। जिन 10 नए एयरपोर्ट पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है, उन्हें क्रियाशील करने के बाद 19 एयरपोर्ट के साथ उ.प्र. देश का वायुसेवा के साथ जुड़ने वाला सबसे बड़ा राज्य होगा ।