उत्तर प्रदेशराज्य
बढ़ती महंगाई को गंभीरता से लें सरकार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बसपा सुप्रीमो मायावती ने पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दाम को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि “देश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी की जबर्दस्त मार व तनाव झेल रही जनता अब पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस आदि आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण घुट-घुट कर जीने को मजबूर है, यह चिन्ताजनक है। केन्द्र सरकार इस मामले को जरूर गंभीरता से ले।”

यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आए इसके बाद मायावती ने महंगाई कीमतों को लेकर दूसरी बार मुद्दा उठा रही है। इससे पहले 31 मार्च को बसपा प्रमुख ने पेट्रोल-डीजल को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोल चुकी है। यहीं नहीं बसपा प्रमुख ने कहा कि बढ़ रही कीमतों का असर सीधा गरीब वर्ग पर पड़ेगा। इस पर केन्द्र सरकार को चितंन करते हुए उचित कदम उठाना चाहिए।