उत्तर प्रदेशराज्य

बीड़ी की चिंगारी से फसल में लगी आग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:इटौंजा थाना के अंतर्गत शीतल पुरवा गांव में बुधवार को बीड़ी की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। हवा के झोंके के कारण आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि किसान की 12 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

jagran

शीतल पुरवा गांव के ग्रामीणों ने बताया गेहूं की फसल के पास कोई राहगीर बीड़ी पीकर डाल गया। जिसकी चिंगारी से शीतल पुरवा गांव के निवासी अरुण प्रकाश सिंह के गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि 12 बीघा गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई। आग लगने पर ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। एसडीएम बख्शी का तालाब सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है। पीड़ित किसान की पत्नी रामप्यारी ने बताया उन्होंने बटाई गेहूं की फसल बोई थी। आग लगने से उनका खाने का सहारा चला गया है। अब बस सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button