क्या अब XE का कहर?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना वायरस एक बार फिर से अपनी चौथी लहर के साथ दुनिया के कई देशों में कहर बरपा रहा है। हालिया रिपोर्ट में जहां पहले से कई गुणा संक्रामक ओमिक्रॉन+डेल्टा के मेल से बने BA.2 सब वेरिएंट को कोरोना की चौथी लहर के लिए जिम्मेवार माना जा रहा था, वहीं अब नई रिपोर्ट बता रही है कि बीए.2 से भी अधिक खतरनाक और बेहद तेजी से फैलने वाला New Covid Variant XE की पहचान की गई है। यह कोरोना वायरस का नया म्यूटेंट है, जो अब तक के सभी कोरोना वायरस म्यूटेंट से कहीं अधिक तेजी गति से और बहुत अधिक संचरित होता है।
टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी ने New Covid Variant XE को लेकर देश के नागरिकों से घबराने और पैनिक नहीं होने का आग्रह किया है। बताया गया है कि विशेषज्ञ लगातार New Covid Variant XE के विकास की निगरानी कर रहे हैं।समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी (टीआईजीएस) के निदेशक राकेश मिश्रा ने कहा कि नया सब वेरिएंट पहली बार जनवरी के मध्य में उभरा। लेकिन, इसके लिए पैनिक बटन दबाने की कोई आवश्यकता नहीं है।