राजस्थान वासियों को दी बधाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजस्थान दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान वासियों को बधाई दी। सीएम योगी ने ट्वीट कर बधाई संदेश देते हुए लिखा कि ‘शौर्य, त्याग, बलिदान व आतिथ्य की गौरवशाली संस्कृति को संजोए वीर भूमि, ‘मीरा और महाराणा’ की धरती, रणबांकुरों व वीरांगनाओं की तपस्थली, लोक जीवन की बहुरंगी शोभा से युक्त राजस्थान वासियों को ‘राजस्थान दिवस’ की हार्दिक बधाई। कामना है कि राजस्थान प्रगति के पथ पर अविराम अग्रसर रहे।’
राजस्थान दिवस अथवा राजस्थान स्थापना दिवस प्रत्येक साल 30 मार्च को मनाया जाता है। आपको बता दें कि आज राजस्थान का 72वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन राजस्थान के लोगों की वीरता, दृढ़ इच्छाशक्ति और बलिदान को नमन किया जाता है।
इस दिन कई उत्सव तथा आयोजन होते हैं जिनमें राजस्थान की अनूठी संस्कृति का दर्शन होता है। राजस्थान का मतलब राजाओं का स्थान’ होता है। बता दें कि राजस्थान गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से घिरा हुआ है। क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है।