किसानों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों पर फोकस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 का आगामी बजट किसानों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। यह बजट 6.5 लाख करोड़ का हो सकता है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आबकारी, वित्त और राजस्व विभाग के आलाधिकारियों के साथ बैठक की।
सीएम ने बैठक में आलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर नए बजट को तैयार करें। उन्होंने आगामी बजट पर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि संबंधित विभाग सभी विषयों को ध्यान में रखकर नया बजट तैयार करें।
संकल्प पत्र के ज्यादा से ज्यादा पॉइंट हो सकते हैं शामिल
योगी सरकार के इस बजट में किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली, उज्ज्वला योजना के तहत होली और दिवाली में 2 मुफ्त सिलेंडर, सीनियर सिटिजन महिलाओं को मुफ्त परिवहन यात्रा की सुविधा जैसी बातों पर जोर रहेगा।
इसके अलावा रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक लाख की मदद, उत्तर प्रदेश में 6 मेगा फूड पार्क स्थापित करने जैसी बातों के साथ संकल्प-पत्र के ज्यादा से ज्यादा पॉइंट शामिल किए जाएंगे।