उत्तर प्रदेशराज्य
हड़ताल का उत्तर प्रदेश में पड़ेगा असर?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:ट्रेड यूनियनों ने आज से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। श्रमिकों को प्रभावित करने के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों के विरोध में यूनियनों की ओर से भारत बंद का आह्वान किया है। भारत बंद में बैंक कर्मी भी शामिल होंगे।
बैंकों की नौ यूनियनों में से महज तीन यूनियनों के शामिल होने से उत्तर प्रदेश में हड़ताल का असर न के बराबर रहेगा। ऐसे में मामूली रूप से छोड़कर बैंक ग्राहकों को सामान्य बैंकिंग दिवस की तरह ही सोमवार और मंगलवार को भी बैंकिंग सुविधा मुहैया रहेगी।दो दिवसीय हड़ताल के आवाहन का असर भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इंडिया समेत कई बड़े बैंकों पर नहीं रहेगा। बैंक सामान्य दिनों की तरह ही संचालित होंगे।