उत्तर प्रदेशराज्य

ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में उतरे छात्र

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कभी पूरब के ऑक्सफोर्ड के नाम से जाना जाने वाला इलाहाबाद विश्वविद्यालय देश ही नहीं दुनियाभर में मशहूर रहा है। धीरे-धीरे विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी हुई और शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतरती गई। अब यहां पढ़ाई कम लड़ाई, हंगामा और नारेबाजी ज्यादा होती है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति कार्यालय के बाहर हंगामा करते छात्र। - Dainik Bhaskar

इसी कड़ी में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के छात्रों ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश किया। हंगामा बढ़ता देख कई थाने की पुलिस फोर्स बुला ली गई। फिलहाल छात्रों को पेट्रोल छिड़कने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा जारी है। हंगामे को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है। मौके पर जिलाधिकारी संजय खत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार भी पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बुला ली गई हैं। कैंपस में तनाव व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button