उत्तर प्रदेशराज्य

सात अफसर अब आजीवन रखेंगे?

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पुलिस विभाग में वैसे तो जवानों और अफसरों को ट्रेनिंग के बाद हथियार दिए जाते हैं लेकिन वो ड्यूटी सेवा काल समाप्त होने पर वापस ले लिये जाते हैं। लेकिन, पहली बार यूपी के सात पुलिस अफसर आजीवन विभाग से मिली पिस्टल रख सकेंगे। जी हां, ये शासन द्वारा उन्हें यह पिस्टल बतौर इनाम दी जाएगी, जिसे देखने के बाद उन्हें हमेशा डकैतों को मारने की दिलेरी याद रहेगी।

डकैत मारने का मिलेगा इनाम

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय बने डकैत गौरी यादव उर्फ उदयभान को मुठभेड़ में ढेर करने वाली स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम को इनाम में तीन-तीन लाख रुपये संग पिस्टल मिलेगी। प्रदेश में यह पहली बार होगा कि डकैतों या बदमाशों को मारने वाली किसी टीम को इनाम में शस्त्र दिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक द्वारा भेजी गई रिपोर्ट को अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश ने स्वीकृति दे दी है। अफसरों का मानना है कि इससे टीम का हौसला बढ़ेगा।

Related Articles

Back to top button