उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में सबसे ज्यादा गर्म रहा झांसी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। मार्च के तीसरे हफ्ते में ही मई जैसी गर्मी पड़ने लगी है। होली के दो से तीन दिन बाद प्रदेश में गर्मी इतनी तेजी से बढ़ी है कि लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर समेत अन्य जिलों में पारा 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है।

6 दिनों में और सताएगी गर्मी

सोमवार को झांसी राज्य का सबसे गर्म जिला रहा। यहां का तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। मंगलवार को इसमें एक डिग्री की वृद्धि का अनुमान है। वहीं, बिजनौर के नजीबाबाद सबसे ठंडा शहर रहा यहां का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, तीन से चार दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने के आसार हैं। यानी अगले 6 दिनों में गर्मी और सताएगी। तापमान में एकदम से आई तब्दीली के बाद लोगों ने मार्च में एयर कंडीशन और कूलर का इस्तेमाल शुरू कर दिया।

Related Articles

Back to top button