उत्तर प्रदेशराज्य

अगले माह से दस फीसद महंगे हो जाएंगे ?

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यार्न की तेजी और वस्त्रों में प्रयोग होने वाला केमिकल महंगा हाेने का असर कपड़ा बाजार पर पड़ने जा रहा है। अगले माह से कपड़ा दस फीसद और महंगा हो जाएगा। काटन, लेनिन, महंगे लग्जरी क्लोथ समेत विभिन्न प्रकार का कपड़ा तेज हो जाएगा। कारोबारी कह रहे हैं कि बाहर से मंगाए जाने वाले कपड़े की नई बुकिंग दस फीसद बढ़ाकर की जा रही है। और तो और गांवों में इस्तेमाल होने वाली पापलीन, मारकीन, लट्ठा जैसे गरीबों के चलन में प्रयोग होने वाले कपड़ों तक में इजाफा होने जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में अगले महीने यानी अप्रैल से कपड़े महंगे हो जाएंगे। अभी तीन माह पहले भी यूपी में कपड़े महंगे हुए थे।

कपड़ा व्यापारी बताते हैं कि कपड़े का प्रोसेस कर उसे तैयार किए जाने वाले प्रोसेस हाउस तक महंगे हो गए हैं। कीमत अधिक हो जाने से कपड़ों की फिनिशिंग समेत कई काम महंगे हो जाएंगे। अप्रैल माह से सहालग और रमजान शुरू हो रहा है। ऐसे में अब कपड़ा महंगा हो जाएगा।

अभी तीन माह पहले ही बढ़े थे दस फीसद रेटः व्यापारियों का कहना है कि करीब तीन माह पहले यार्न महंगा होने की वजह से कपड़ों के रेट में तेजी आई थी। अप्रैल माह में अब फिर से दस फीसद दाम चढ़ने वाले हैं। ऐसे में कपड़ा लगातार महंगा होता जा रहा है।

Related Articles

Back to top button