कार सवार रईसजादों का स्टंट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में पुलिस स्टंटबाजों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। मंगलवार रात को स्टंटबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें कार सवार रईसजादे विंडो और रूफ विंडो पर बैठे दिखते हैं। वीडियो को पोस्ट करने वाले शख्स का दावा था कि कार में हूटर बज रहा था। इसकी नंबर प्लेट पुलिस भी लिखा हुआ था।

सड़क के स्टंटबाज लोग की जान जोखिम में डाल रहे
मंगलवार शाम को सोशल मीडिया पर तीन से चार कार पर सवार युवकों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें लड़के कार की खिड़कियों पर लटके दिखाई दे रहे हैं। कार सवार युवक दूसरों की परवाह किए बगैर अपनी रंगबाजी में पूरी सड़क पर लहराते हुए दिख रहे है।
सड़क पर चल रहे दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। इनसे बचने के लिए लोग खुद अलग हट रहे हैं।
टि्वटर पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है सभी युवकों की कार में हूटर लगा है। नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से कठौता जाने वाली सड़क का बताया जा रहा है जो शहीद पथ के नीचे से होकर गुजरती है। फिलहाल वायरल वीडियो के बाद पुलिस कार को ट्रेस करने में जुटी हुई है।