देशी शराब ने तीन की जान ली
कन्नौज के छिबरामऊ में जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के पिता-पुत्र और चाचा की मौत हो गई। शराब पीने वाले एक अन्य युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे इलाज के लिए मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

रिश्तेदार के लिए मंगाई थी शराब
मामला छिबरामऊ के कसावा चौकी क्षेत्र के कठाहार गांव का है। यहां पर जसकरन के घर रविवार को मैनपुरी जिले के रामनगर निवासी पुष्पेंद्र आया था। इस दौरान जसकरन ने रिश्तेदार की खातिरदारी के लिए ठेके से देसी शराब मंगाई। इसके बाद देर शाम जसकरन और उसके लड़के अमित, चाचा राकेश और रिश्तेदार पुष्पेंद्र ने जमकर शराब पी।
तीन लोगों की हुई मौत
ग्रामीणों के मुताबिक शराब पीने के कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अमित और उसके चाचा राकेश की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं, अमित के पिता जसकरन और रिश्तेदार पुष्पेंद्र को गंभीर हालत में मिनी पीजीआई सैफई ले जाया गया। जहां, इलाज के दौरान जसकरन की भी मौत हो गई।