28 अतिरिक्त बसें चलेंगी, इन रूटों में मिलेगी सुविधा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: होली पर यात्रियों की भारी भीड़ इस बार भी बस अड्डों पर होने की संभावना है। हालांकि यात्रियों को कोई समस्या न हो, इसके लिए रोडवेज ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। रोडवेज अपनी सभी रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा, साथ ही बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। प्रयागराज में सिविल लाइंस, जीरो रोड और लीडर रोड से अतिरिक्त बसों का संचालन व अतिरिक्त फेरों का संचालन किया जाएगा। सभी अधिकारियों को बस अड्डों का निरीक्षण करने और त्योहार पर यात्रियों को बस उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
प्रयागराज से लखनऊ-दिल्ली मार्ग पर नौ बसें
रोडवेज दिल्ली की ओर से आने वाली भारी भीड़ को देखते ही इस रूट पर सर्वाधिक अतिरिक्त बसें चलाएगा। दरअसल ट्रेनों में सीटें फुल होने के बाद अब परदेशी बसों से वापस आने का प्रयास करेंगे। ऐसे में बसों पर दबाव बढ़ेगा। इस दबाव से निटपने के लिए कुल 28 अतिरिक्त बसें प्रयागराज से चलेंगी। प्रयागराज से कानपुर-दिल्ली रूट पर 19 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। इसके अलावा प्रयागराज से लखनऊ-दिल्ली मार्ग पर नौ बसों को चलाएगा।
148 अतिरिक्त फेरों का संचालन
परिवहन निगम की बसें 148 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। यहां से बनारस, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, गोंडा, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कानपुर, लखनऊ, कौशांबी, बांदा समेत सभी रूटों पर बसों का संचालन होगा। प्रत्येक आधे घंटे पर एक बस निर्धारित रूट पर भेजी जाएंगी। अगर भीड़ बढ़ती तो रिजर्व में मौजूद बस को तत्काल उस रूट की बसों के साथ लगाया जाएगा और यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
लोकल रूट पर अतिरिक्त फेरे
प्रतापगढ़, कौशांबी, हंडिया, मीरजापुर समेत लोकल रूटों पर बसों के अतिरिक्त फेरे भी लगेंगे। इसके लिए सभी बस चालक व परिचालकों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। यात्रियों को बसों का ज्यादा इंतजार न करना पड़े और होली मनाने के लिए समय पर वह अपने घर पहुंच जाए इसका प्रबंध किया जा रहा है।