यूपी के स्मार्ट शहरों की रैंकिंग जारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी शहरों की रैंकिंग जारी है। फरवरी माह की रैंकिंग में कानपुर ने 11 स्थान की लंबी छलांग भरी है। अभी तक कानपुर देश में 22वें स्थान पर था। अब सीधे 11वें पायदान पर आकर खड़ा हो गया है। रैंकिंग स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे प्रोजेक्ट, उनके कंप्लीशन और इनोवेशन के आधार पर जारी की जाती है।
टॉप-10 में प्रदेश के 3 शहर
प्रदेश में वाराणसी टॉप पोजिशन पर पर है जबकि कानपुर 6वें से चौथे स्थान पर पहुंच गया है। रैंकिंग बढ़ने के पीछे बड़ी वजह पिछले दिनों तेजी से हुए विकास कार्यों को माना जा रहा है। स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से फरवरी माह की जारी रैंकिंग में भोपाल पहले स्थान पर है जबकि इंदौर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। देश की रैंकिंग में टॉप 10 में प्रदेश के 3 शहर वाराणसी, आगरा और लखनऊ शामिल हैं।
देश में स्मार्ट शहरों की रैंकिंग
शहर- स्थान
भोपाल- 1
इंदौर- 2
वाराणसी- 3
आगरा- 4
सूरत- 5
लखनऊ- 10
कानपुर- 11
यूपी के शहरों की रैंकिंग
वाराणसी- 1
आगरा- 2
लखनऊ- 3
कानपुर- 4