सिराथू में 8वें राउंड की मतगणना पूरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कौशांबी की हाई-प्रोफाइल सीट सिराथू पर 8वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. सपा की पल्लवी पटेल 3386 वोट से आगे हैं. सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल को 27987वोट मिले हैं. बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य को अब तक 24601 वोट मिले हैं.

कौशांबी जिले में पांचवें चरण में वोटिंग हुई थी. यहां वोटों की गिनती जारी है. जिले की 3 विधानसभा में 59.73 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां चायल में 57.62प्रतिशत, मंझनपुर में 61.57 प्रतिशत और सिराथू में 59.85 प्रतिशत वोटिंग हुई.सिराथू सीट के लिए पांचवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. सपा की पल्लवी पटेल 3296 वोट से आगे हैं. पल्लवी को 17431 वोट हासिल हुए. जबकि, बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य को 14135 वोट मिले. इसके अलावा बसपा से मुंसब अली, कांग्रेस से सीमा देवी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से शेर मोहम्मद भीइस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यूपी चुनाव में सिराथू विधानसभा सीट कभी बसपा का मजबूत गढ़ हुआ करती थी, लेकिन 2012 में केशव प्रसाद मौर्य यहां से पहली बार कमल खिलाने में कामयाब रहे थे. इसके बाद से बीजेपी का ही यहां पर कब्जा है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से शीतला प्रसाद ने यह सीट जीती थी