उत्तर प्रदेशराज्य

शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 403 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव का परिणाम गुरुवार को आएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 75 जिलों में 403 विधानसभा सीटों की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना के दौरान शराब और मादक पदार्थ की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। यह आदेश प्रदेश के सभी जिलों को जारी कर दिये गए हैं।

यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतगणना के दिवस यानी 10 मार्च को शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी।

विधानसभा चुनाव की 10 मार्च को मतगणना से पहले शराब और मादक पदार्थ की दुकान को बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं। यह आदेश सभी शराब की दुकान के मालिकों को जारी कर दिया गया है। मतगणना के बाद जीत-हार की खुशी और दुख में समर्थक शराब पीते हैं, जिसके चलते मतगणना के बाद झगड़े होते हैं। इसी को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना के दिन दुकान बंद रहेंगी। निर्देश दिए गए हैं कि जिला प्रशासन और पुलिस के अफसर शराब और मादक पदार्थ की बंद दुकानों की मॉनिटरिंग करेंगे। यदि कोई भी दुकान खुली मिले तो उसके खिलफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button