खून से लथपथ मिली दो बाइक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :गैंगवार में मऊ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले में गुरुवार को कमता बस अड्डे पर पुलिस ने दो लावारिस बाइक बरामद की। माना जा रहा है कि हमलावर इन्हीं गाड़ियों से आए थे। बाइक पर खून भी लगा हुआ है। पुलिस का कहना है कि गैंगवार में मोहर सिंह की फायरिंग में एक हमलावर के सीने में भी गोली लगी थी। इसके बाद वह साथियों के साथ बाइक से भाग निकला था। इस मामले में बदमाशों की गोली से घायल मोहर सिंह की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ विभूति खंड थाने में एफआइआर दर्ज की गई है।
आरोपितों में ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू, अखंड प्रताप सिंह और कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डॉक्टर शामिल हैं। पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या मेें गवाही देने से रोकने के लिए अजीत की हत्या किए जाने का आरोप है। पुलिस बरामद बाइक की फॉरेंसिक जांच करा रही है। अजीत सिंह की गाड़ी पर सचिवालय का पास भी लगा था। सचिवालय का पास विधायक के नाम से जारी किया है, जिसे प्रमुख सचिव विधान परिषद ने जारी किया था। पुलिस आसपास के इलाके के निजी अस्पतालों में भी छानबीन कर रही है।