उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं ? मार्च से

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। हाईस्कूल की परीक्षा 24 मार्च से 11 अप्रैल और इंटर की परीक्षा 20 अप्रैल तक होगी। 24 मार्च को दोनों कक्षाओं के स्टूडेंट्स का पहला पेपर हिंदी का होगा। परीक्षा दो फेज में होगी। पहले फेज की परीक्षा का समय सुबह 8 से 11:15 बजे तक, दूसरे फेज की परीक्षा दोपहर 2 से 5:15 बजे तक होगी।

पहली बार वॉयस रिकॉर्डर लगाए जाएंगे

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल की मौजूदगी में डायरेक्टर विनय कुमार पांडेय ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाई स्कूल में 27 लाख 81 हजार 654 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

कुल 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए

यूपी बोर्ड के डायरेक्टर विनय कुमार पाण्डेय ने शेड्यूल जारी किया है। डायरेक्टर ने बताया कि नकलविहीन, पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड ने कुल 8373 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ वायस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button