ममता बनर्जी ने केंद्र से लगाई गुहार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र से युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय छात्रों को जल्दी वापस लाने के लिए और विमान भेजने की अपील की है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, सभी छात्रों को वापस लाने में इतनी देर क्यों हो रही है? उन्होंने लिखा, मैं यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के जीवन को लेकर बहुत चिंतित हूं। जीवन अनमोल है। उन्हें वापस लाने में इतना समय क्यों लग रहा है? बचाव अभियान पहले क्यों शुरू नहीं किया गया? उन्होंने केंद्र से भी अपील करते हुए कहा, मैं केंद्र से अनुरोध करती हूं कि तत्काल पर्याप्त संख्या में विमान उपलब्ध कराएं और सभी छात्रों को जल्द से जल्द वापस लाएं।इससे पहले मुख्यमंत्री ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था। उन्होंने प्रचार के लिए बुधवार को वाराणसी रवाना होने से पहले भारतीय छात्रों को वापस लाने में केंद्र की भूमिका की भी आलोचना की थी। मुख्यमंत्री ने कहा, एक छात्र की मौत हो चुकी है, कुछ घायल हैं। कोई बंकर में इंतजार कर रहा है, रोमानिया में इंतजार कर रहा है, खाना नहीं मिल रहा है। सरकार को पहले से ही पता था तो केंद्र ने छात्रों को पहले वापस लाने की पहल क्यों नहीं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यूक्रेन में अध्ययन के लिए जाने वाले छात्रों के प्रत्यावर्तन के लिए हवाई किराए का भुगतान करेगी। राज्य सचिवालय बंगाल के छात्रों को उनके घर तक मुफ्त पहुंचाएगा।
रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्र सरकार और पीएम नरेन्द्र मोदी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए निशाना साधा था। ममता ने कहा कि तीन-चार माह पहले से इसकी जानकारी थी, तो फिर वहां फंसे लोगों की वापसी की व्यवस्था पहले क्यों नहीं की गई? उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के वास्ते प्रचार के लिए वाराणसी रवाना होने से पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए ममता ने पीएम से सवाल किया कि उनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू करने में इतनी देरी क्यों हुई? ममता ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की वापसी के मुद्दे पर केंद्र पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार इसका क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही है।