वसूली करने के लिए बन गया किन्नर
स्वतंत्रदेश लखनऊ:चिनहट इलाके में मंगलवार दोपहर खुद को किन्नर बताकर एक युवक दुकानदारों से रुपये मांग रहा था। इस बीच जानकारी मिलते ही कई असली क्षेत्रीय किन्नर पहुंच गए। उन्होंने उसे जमकर पीटा और कार में डालकर अपने साथ लेकर चले गए। हालांकि, कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया। अभी किसी भी पक्ष ने थाने में कोई शिकायत नहीं की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर एक युवक अपने मटियारी बाजार में खुद नाचते, गाते और किन्नरों की तरह ताली बचाते दुकानदारों से रुपयों की मांग कर रहा था। वह किसी के गाल खींचता तो किसी से काउंटर पर जाकर गाने गा रहा था। यह देखकर कुछ लोगों ने विरोध किया तो वह होली के त्योहार का हवाला देते हुए उनसे रुपयों की मांग करने लगा। कई दुकानदारों ने उसे रुपये भी दे दिए। इस बीच क्षेत्रीय असली किन्नरों को जानकारी हुई। कई किन्नर कार से पहुंचे और उन्होंने युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा। इस पर किन्नरों ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया। किन्नरों ने युवक को जमकर पीटा। इसके बाद उसे खींचकर कार डाला और लेकर चले गए। इंस्पेक्टर घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली है पर अभी तक कोई भी पक्ष थाने शिकायत लेकर नहीं आया है। युवक और किन्नरों की तलाश की जा रही है।किन्नर बनकर दुकानदारों से वसूली कर रहे युवक कि पिटाई और उसे कार में ले जाने की घटना का मौके पर खड़े कुछ लोगों ने मोबाइल में वीडियो बना लिया। वीडियो कुछ देर बाद इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आयी।