यहाँ बनेंगे पीएम आवास के फ्लैट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा वैसे तो शारदा नगर और बसंत कुंज में हजारों की संख्या में प्रधानमंत्री आवास बनाए गए, लेकिन जब से लविप्रा ने हनुमान सेतु के पास प्रधानमंत्री आवास बनाने का खाका तैयार किया है, तब से पीएम आवास की डिमांड प्राधिकरण में बढ़ गई है। लविप्रा अफसरों का तर्क है कि पीएम आवास शहर में अधिकांश लोग चाहते हैं। क्योंकि इन्हें गुणवत्ता परक बनाने के साथ ही सब्सिडी दामों पर दिया जा रहा है। साढ़े चार सौ वर्ग फीट का फ्लैट मात्र चार लाख पांच हजार में पड़ रहा है। वहीं, शहर के बीचों बीच पहली बार कोई प्राधिकरण पीएम आवास बनाने के लिए प्रयासरत है।
एलडीए के अभियंताओं के मुताबिक शहर में पीएम आवास की डिमांड ज्यादा है। कई जमीनें ऐसी हैं, जिन पर अवैध कब्जे हैं, उन्हें खाली कराकर वहां पीएम आवास का निर्माण कराया जा सकता है। इसको लेकर सर्वे किया जाएगा और फिर शासन से अप्रूवल के बाद पीएम आवास का निर्माण कार्य किया जाएगा।