उत्तर प्रदेशराज्य
ड्यूटी में जा रही पुलिसकर्मियों की बस पलटी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सोमवार देर शाम हरगांव थाना क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में जा रही एक बस पलट गई। जिसमें बीएसएफ के जवान शामिल थे। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जवानों को निकाला गया। पुलिस के मुताबिक, बस खीरी में चुनाव की ड्यूटी के लिए जा रही थी। हरगांव ओवरब्रिज के पास अचानक अनियंत्रित होकर बस पलट गई। जिसमें करीब 12 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
सीओ सदर ने बताया कि अभी तक सिर्फ घायल होने की सूचना मिली है। बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जवानों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।