उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में कुमार विश्वास पर हमला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए लखनऊ पहुंचे। लखनऊ के रिफा ए आम क्लब के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले, हाल ही में दिल्ली में हमने सरकारी स्कूलों में 12000 नए कमरे बनाकर तैयार किए हैं। इन कमरों में इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड, लिफ्ट लाइब्रेरी बनी हुई है। इसके अलावा बड़े हाल और सभागार भी बनाए गए हैं। जनसभा शुरू होने के कुछ देर बाद ही केजरीवाल ने अपने पुराने मित्र कुमार विश्वास पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, गाजियाबाद का कवि सारी खुफिया एजेंसियों से ऊपर है। उन्हें पहले से सब पता चल जाता है।

 आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड गोवा तथा पंजाब के विधानसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश के बचे चार चरण के चुनाव के लिए प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है।

 

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, पिछले सात साल में हमने स्कूलों में 20000 हजार कमरे बनाए हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि आप लोग बताएं पांच साल में योगी जी ने कितने स्कूल बनाए। यही नहीं, कोई कॉलेज, विश्वविद्यालय का निर्माण किया हो तो बताएं। हमने दिल्ली में तीन नए विश्वविद्यालय बनाए हैं। केजरीवाल ने कहा, भाजपा सरकार ने जनता को सिर्फ मूर्ख बनाया। दिल्ली में हमने पिछले 5 साल में 500 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक बनाए, जहां आसानी से प्रारंभिक इलाज मिलता है। ये काम अन्य राज्य की सरकारें भी कर सकती हैं। 

Related Articles

Back to top button