जमकर नाचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मणिपुर में राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी भी शुक्रवार को मणिपुर के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान यहां का पारंपरिक नृत्य भी किया। वे पूर्वी इंफाल के वानखेई क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान कुछ लोगों ने यहां के पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन किया, जिसमें स्मृति इरानी भी इन लोगों के साथ नाचती नजर आईं।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपना घोषणापत्र जारी करते हुए मणिपुर की जनता के लिए बड़ एलान किए थे। घोषणापत्र जारी करते हुए नड्डा ने कहा था कि इस बार उनकी पार्टी का फोकस समाज के सभी वर्गों के लिए बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना है। पार्टी ने घोषणापत्र में वरिष्ठ नागरिकों की मासिक पेंशन 200 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये करने का वायदा किया है। वहीं, पीएम किसान के तहत किसानों के लिए वित्तीय सहायता में भी इजाफा किया है। पार्टी ने इसे 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये करने की घोषणा की है। इसके अलावा, जेपी नड्डा ने कहा कि इस घोषणापत्र में 1.2 लाख आकांक्षाओं को एकत्र किया गया है और सभी समुदायों के साथ चर्चा की गई है। भाजपा अध्यक्ष ने इस दौरान कहा था कि राज्य पहले नाकाबंदी के लिए जाना जाता था, लेकिन अब विकास, शांति, समृद्धि और आगे आने के लिए जाना जाता है। नड्डा ने कहा कि हाल के वर्षों में राज्य में काफी बदलाव आया है यह अब खेल के लिए भी जाना जाता है।